कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को एक बार फिर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है।
भाजपा से अलग होकर कर्नाटक जनता पार्टी का गठन करने वाले येदियुरप्पा ने राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर बरसते हुए कहा कि हमने गलती की है।
उन्होंने कहा कि हमारी गलतियों की वजह से ही न चाहते हुए भी राज्य की जनता ने कांग्रेस सरकार को चुना। हमें इससे सीख लेनी चाहिए। आगामी लोकसभा चुनाव में हम इन्हें सात-आठ सीटों (कुल लोस सीट 28) तक ही सिमटा देंगे।
येदियुरप्पा का यह बयान भाजपा के साथ उनके दोबारा बेहतर होते रिश्तों के तौर पर देखा जा रहा है।