अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती और स्थानीय स्तर पर थोक कारोबारियों की खरीदारी से घरेलू सराफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने के कीमतों में तेजी आई।
घरेलू बाजार में सोने के दाम 100 रुपये बढ़कर 26,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए।
हालांकि, चांदी की तेजी थम गई और यह 50 रुपये घटकर 41,250 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई। पिछले तीन कारोबारी सत्र में चांदी के दाम में 2,290 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
कारोबारियों का कहना है कि थोक कारोबारी लगातार खरीदारी कर रहे हैं। साथ ही निवेशक अपने फंड कमजोर पड़ रहे इक्विटी बाजारों से बुलियन खासकर सोने में शिफ्ट कर रहे हैं।
इसके चलते, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी का रुझान बना हुआ है। लंदन में सोने की कीमत 0.3 फीसदी बढ़कर 1,247.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।
घरेलू सराफा बाजार में सोना 99.9 और सोना 99.5 प्रत्येक में 100 रुपये की तेजी आई और भाव क्रमश: 26,800 और 26,700 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए।
हालांकि, सीमित खरीदारी से सोने की आठ ग्रामी गिन्नी 24,000 रुपये प्रति पर स्थिर रही। चांदी हाजिर में थोड़ा दबाव देखा गया और यह 50 रुपये नरम पड़कर 41,250 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई। चांदी सिक्का लिवाली 79,000 और बिकवाली 80,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।