सैमसंग गैलैक्सी ने लगाई घर में आग

Samsung-Galaxyअगर आपका फोन आपके लिए इतना खतरनाक बन जाए कि घर में आग लगा दे तो? जी हां हांगकांग में एक फोन के कारण पूरे घर में आग लग गई।

दरअसल चीन की एक वेबसाइट के मुताबिक हांगकांग में रहना वाला डू अपने घर में बैठा अपने गैलैक्सी एस4 पर आराम से गाना सुन रहा था। तभी उसने मोबाइल में तेज आवाज सुनी।

उसने घबरा कर अपने गैलैक्सी एस4 को सोफे पर फेंक दिया। इसी दौरान अचानक फोन में आग लग गई और इसके चलते डू का पूरा अपार्टमेंट जल गया, जहां वो अपनी पत्नी के साथ रहता था।

डू के मुताबिक उसने बड़ी मुश्किल से निकलकर अपनी जान बचाई लेकिन मोबाइल के कारण उसका घर जलकर पूरी तरह राख हो गया।

ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी मोबाइल के चलते इस तरह की घटना घटी हो। इससे पहले भी खराब पार्ट्स के इस्तेमाल के कारण इस तरह के हादसे हो चुके हैं।

वहीं डू का कहना है कि उसने अपने फोन में किसी तरह के सस्ते पार्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया था। सभी पार्ट्स असली थे। इस आग को बुझाने में फायर कर्मचारियों को तीस मिनट से ज्यादा का समय लग गया।