सल्लू से पूछा कैट पर सवाल, बदले में मिली मां-बहन की गालियां

पिछले दिनों जब उनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड लुलिया वेंचर की कुछ तस्वीरें मीडिया में आ गई थीं जिनमें वो अपने पति के साथ थीं तो ये बात भी सलमान को नागवार गुजरी थी। इसके बाद अभी हाल ही में सलमान की फिल्म ‘मेन्टल’ के सेट पर किसी ने उनसे उनकी पूर्व-प्रेमिका कैटरीना कैफ के बारे में कुछ पूछ लिया था तो उसकी तो शामत ही आ गई थी।
दरअसल कुछ दिनों पहले ही कैट की कुछ तस्वीरें रणबीर के साथ लीक हो गई थीं जिनमें कैटरीना बिकिनी में थीं और वो रणबीर के साथ श्रीलंका में छुट्टियां मनाने गई हुई थीं। इसके बाद रणबीर और कैट के बारे में काफी सारी अफवाहें भी उड़ी थीं। लेकिन यहीं बातें जब सलमान से पूछी जाने लगीं तो उनका गुस्सा बर्दाश्त से बाहर हो गया।