श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को आज जीतना ही होगा

team-india-51d780b577f4a_lत्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम मंगलवार को आखिरी लीग मैच में श्रीलंका से मुकाबला करने उतरेगी।

अभी तक खेले गए तीन मैचों में भारत को दो में हार जबकि एक में जीत मिली है। भारतीय टीम के पास श्रीलंका से लीग मैच में मिली बड़ी हार का बदला चुकता करने का भी मौका होगा।

लेकिन टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी जरूरत है क्योंकि पहले कई मौकों पर श्रीलंकाई टीम भारत के फाइनल में पहुंचने की राह में रोड़े अटका चुकी है।

पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने एकजुटता के साथ प्रदर्शन कर मेजबान वेस्टइंडीज टीम को करारी शिकस्त दी थी।

इस जीत से भारत ने बोनस अंक हासिल कर दिखाया कि इस विश्व चैंपियन टीम में पलटवार करने का माद्दा है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान विराट कोहली ने शानदार सैकड़ा ठोका था जबकि शिखर धवन के बल्ले से धमाकेदार पचासा जड़ा था।

धवन और रोहित शर्मा की शानदार शतकीय साझेदारी से भारत को सीरीज में पहली बार अच्छी शुरुआत मिली थी।

टीम को दोनों बल्लेबाजों से एक बार फिर बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।

हालांकि इस मैच में बारिश का साया भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह में बाधा बन सकता है। ऐसे में भारतीय टीम को जीत के लिए मशक्कत करने के अलावा इंद्रदेव से बारिश न होने की प्रार्थना भी करनी होगी।