शहीद जवानों के परिजनों को एक-एक लाख देंगे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वाभिमान ट्रस्ट उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए 20 जवानों के परिजनाें को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा। ट्रस्ट के संरक्षक और प्रदेश भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह की छठी पुण्यतिथि के मौके पर की। रविवार को उनके समाधि स्थल घेवरा मोड़ पर पर प्रार्थना सभा व यज्ञ आयोजित किया गया। इस दौरान आपदा में शहीद जवानाें और मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा, भाजपा नेता श्याम जाजू, डॉ. अनिल जैन, विजेंद्र गुप्ता, कैप्टन अभिमन्यु, सुधांशु मित्तल, विजय जौली, मेयर आजाद सिंह आदि समेत काफी लोग शामिल थे।