भाजपा सांसद चंदन मित्रा के उस बयान पर खासा विवाद शुरू हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से भारत रत्न वापस ले लिया जाना चाहिए।
मित्रा के बयान के जवाब में अमर्त्य सेन ने कहा, ‘अगर अटल बिहारी वाजपेयी उनसे ऐसा करने को कहते हैं तो वह सम्मान लौटाने के लिए तैयार हैं।’
अमर्त्य सेन ने कहा, ‘चंदन मित्रा को यह मालूम नहीं है कि भारत रत्न सम्मान भाजपा की अगुवाई वाली सरकार ने दिया था। उस सरकार के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे।’
गौरतलब है कि मित्रा ने मांग की थी कि सेन से भारत रत्न वापस ले लिया जाना चाहिए। मित्रा का यह बयान सेन की उस टिप्पणी के बाद आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को पीएम के रूप में नहीं देखना चाहते, क्योंकि उनकी धर्मनिरपेक्ष विश्वसनीयता नहीं है।
सेन ने मोदी के शासन मॉडल की भी आलोचना की थी। साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को मोदी से बेहतर बताया था।