क्रिकेटखेल

लॉड्रर्स: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 347 रनों से हराया

joe-root-51ebbb5eb587d_lलॉड्रर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 347 रनों से करारी शिकस्त दी है। 583 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 235 रन पर सिमट गई।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने लार्ड्स टेस्‍ट मैच के चौ‌थे दिन जोई रुट (180) के आउट होते ही अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी सात विकेट पर 349 रन बनाए। मेजबान टीम ने पहली पारी में 361 रन बनाए थे।

जवाब में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 128 रनों पर आउट हो गई थी। मेहमान टीम की खराब बल्‍लेबाजी के कारण इंग्लैंड को 233 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो गई।

पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना रखी है।

मेजबान टीम ने कल के अपने स्कोर पांच विकेट पर 333 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन टीम के खाते में 11 रन जुड़ने के बाद जॉनी बैरेस्ट्रो (20) कैच आउट हो गए। वह रेयान हैरिस की गेंद पर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के हाथों लपके गए। उन्होंने रुट के साथ छठवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।

रुट का साथ देने क्रीज पर विकेटकीपर-बल्‍लेबाज मैट प्रायर आए और उन्हें फिरकी गेंदबाज ऑस्टर एगर की गेंद पर आसान जीवनदान मिला।

दूसरी ओर, शानदार बल्‍लेबाज ओपनर रुट अपने कल के निजी स्कोर में महज दो रन जोड़ पाए। हैरिस की गेंद पर स्कूप करने के प्रयास में फाइन लेग में लपके गए। उनके आउट होते इंग्लिश कप्तान कुक ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 349 रनों पर घोषित कर दी। 233 रनों की बढ़त के कारण इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सा‌मने 583 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

लाजवाब बल्‍लेबाजी कर रहे रुट एक खराब शॉट खेलने के प्रयास में अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। यह उनके कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पीटर सिडल ने तीन और रेयान हैरिस ने दो विकेट हासिल किए। जबकि पैटिंसन और स्टीवन स्मिथ को एक-एक सफलता मिली।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button