बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को रीमेक फिल्मों का भी शहंशाह कहा जाना चाहिए। अब तक जितनी भी फिल्मों के रीमेक घोषित हुए हैं उनमें सबसे ज्यादा फिल्में अमिताभ बच्चन की हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन की दो फिल्मों के रीमेक घोषित हुए हैं। यह फिल्में ‘अंधा कानून’ और ‘आखिरी रास्ता’ हैं।
‘कहानी’ फिल्म के निर्माता जयंतीलाल गाडा इन दोनों फिल्मों के रीमेक राइट्स खरीदने की तैयारी में हैं।
इन दिनों बॉलीवुड में जैसे रीमेक फिल्मों की बाढ़ आयी है। 70 के दशक की फिल्मों के रीमेक करने से शुरु हुआ यह सिललिसा अब 90 के दशक की फिल्मों तक आ गया है।
90 के दशक की कई फिल्मों की रीमेक फिल्में घोषित हो चुकी हैं। रीमेक करने की इस चाहत में फिल्मकारों को सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन भा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की अब तक की तीन फिल्मों ‘डॉन’, ‘अग्निपथ’ और ‘जंजीर’ के रीमेक बन चुके हैं। ‘जंजीर’ को छोड़कर बाकी दोनों फिल्में रिलीज होकर हिट हो चुकी हैं। ‘जंजीर फिल्म बनकर तैयार है और इसी साल सितंबर में रिलीज होगी।
इन फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन की दो और फिल्मों के रीमेक घोषित हो गए हैं। अमिताभ की ‘आखिरी रास्ता’ और ‘अंधा कानून’ की भी रीमेक फिल्में जल्द ही बनने वाली हैं।
इस तरह से देखें तो अमिताभ बच्चन की पांच फिल्मों के रीमेक बन चुके हैं। वह इंडस्ट्री के पहले ऐसे कलाकार हैं जिनकी खाते में इतनी रीमेक फिल्में हैं।