राघवजी यौन संबंध बनाने में अक्षम, मेडिकल जांच की मांग

raghavji-51d686d417105_lघरेलू नौकर से आप्रकृतिक यौन दुराचार मामले में फंसे मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री राघवजी के वकील ने उन्हें यौन संबंध बनाने में अक्षम बताया है और पहले आई मेडिकल रिपोर्ट पर संदेह भी जाहिर किया है।

राघवजी के वकील पुरूषोत्तम पंजवानी ने भोपाल कोर्ट में दलील दी की 80 साल की उम्र में राघव जी यौन संबंध बनाने के लिए पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। उन्हें संदेह है की पहले कराई गई जांच सही नहीं है।

पंजवानी ने अदालत से राघवजी का फिर से मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय पांडे ने अभियोजन पक्ष को मामले पर जवाब देने के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया है। साथ ही राघवजी की न्यायिक हिरासत को पांच अगस्त तक बढ़ा दिया गया है।

इससे पहले जब राघवजी का मेडिकल परीक्षण कराया गया था तो वे पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए थे। मेडिको लीगल इंस्टीट्यूट में की गई जांच में यह बात सामने आई थी और पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की थी।

पूर्व मंत्री राघवजी के घरेलू नौकर राजकुमार डांगी ने उन पर आप्रकृतिक यौन दुष्कर्म का आरोप लगाया था। राजकुमार का कहना था कि राघवजी लंबे समय से उसका यौन शोषण कर रहे हैं।

साथ ही राघवजी की एक सीडी भी जारी की गई थी जिसमें वह कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं।