नई दिल्ली।। बिहार में बीजेपी विधायकों के बागी तेवरों के बीच अब पार्टी के सांसद और जाने-माने फिल्म ऐक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि मोदी को पीएम पद तक पहुंचाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगाया जा रहा है। सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं कोई अपना ही पार्टी के खिलाफ गोल न कर दे।
आडवाणी को अपनी पहली पसंद बताते हुए सिन्हा ने कहा कि हम सभी की इच्छा है कि जो भी पीएम बने लालकृष्ण आडवाणी के आशीर्वाद और सहयोग से बने। उन्होंने कहा कि आज पार्टी में लालकृष्ण आडवाणी, जसवंत सिंह, यशवंत सिन्हा, मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली जैसे वरिष्ठ और काबिल नेताओं को किनारे किया जा रहा है। उन्हें इस बात पर बड़ा अफसोस होता है। इन नेताओं को पार्टी में वह स्थान नहीं मिल रहा है, जिसके वे हकदार थे।
उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी से किसी पद की अपेक्षा नहीं है। उनके पास आज पद नहीं है, लेकिन कद है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक बात का जिक्र करते हुए सिन्हा ने कहा कि आज हमें परायों से नहीं घरवालों से ही खतरा है।
मोदी के खिलाफ सीधे-सीधे बोलते हुए सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को पीएम के दरवाजे तक पहुंचाने में कहीं हम में से कोई अपना ही गोल न कर दें। उन्होंने यह भी कहा, ‘ चाय की प्याली और होठों के बीच अभी फासला है।’ उन्होंने कहा- आडवाणी की काबिलियत के कारण एनडीए में उनकी स्वीकार्यता ज्यादा है। नीतीश भी उन्हें पसंद करते हैं।