नरेंद्र मोदी फिलहाल भाजपा की चुनाव अभियान समिति की कमान ही थामे रहेंगे। गोवा सम्मेलन से सबक लेते हुए भाजपा अब उन्हें प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने से हिचक रही है।
अभियान समिति की कमान सौंप कर पार्टी नेतृत्व वैसे भी साफ संदेश दे चुका है कि आगामी लोकसभा चुनावी जंग में मोदी ही भाजपा का चेहरा होंगे।
पार्टी नेतृत्व अब आंतरिक कलह को भी बढ़ावा नहीं देना चाहता है। हालांकि मोदी समर्थक नेता लगातार कोशिश में हैं कि मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए क्योंकि मोदी के नाम पर सबसे ज्यादा आपत्ति जताने वाला जदयू अब एनडीए से अलग हो चुका है।
मगर मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर भाजपा के सामने अभी कई मुश्किलें हैं। एक तो वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज आदि नेता फिर से रूठ सकते हैं। इससे पार्टी की आंतरिक कलह फिर से सामने आने की आशंका रहेगी।
जबकि लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अब एकजुट दिखना चाहती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी चाहता है कि भाजपा एकजुट दिखे।
दूसरे भाजपा को अब लोकसभा के अलावा पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली और मिजोरम के विधानसभा चुनाव में भी कूदना है।
यदि भाजपा मोदी को अभी पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर देती है और इन राज्यों के चुनाव लोकसभा चुनाव से पहले हो जाते हैं, तो मोदी की इज्जत लोकसभा से पहले विधानसभा चुनावों पर दांव पर लगी रहेगी।
यदि सभी राज्यों के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं आते हैं तो मोदी की लोकप्रियता के गुब्बारे की हवा निकल जाएगी। जबकि अभियान समिति की कमान सौंप कर भाजपा मोदी को लेकर संदेश दे चुकी है।
भाजपा के ही नेता यह भी दलील देते हैं कि मोदी लोकसभा में संख्या बल तो बढ़वा सकते हैं, लेकिन पीएम की कुर्सी फिर भी आसान नहीं है।
क्योंकि संख्या बल में नंबर एक पार्टी बनने के बाद भी भाजपा को सरकार बनाने के लिए अन्य दलों की मदद की दरकार रहेगी। भाजपा भी मान रही है कि अब एनडीए का विस्तार चुनाव बाद ही हो पाएगा।
‘मोदी को डराना चाहती है कांग्रेस’
इशरत जहां कांड में यूपीए सरकार के रुख से नाराज भाजपा ने कांग्रेस पर करारा सियासी हमला किया है। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी को डराने के लिए कांग्रेस सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।
राजनाथ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वे जितना चाहें मोदी को डरा सकते हैं, लेकिन जनता के दरबार में मोदी को न्याय जरूर मिलेगा।