मोदी की चुनावी टीम का ऐलान आज, जेटली व सुषमा पर सबकी नजर
नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुनाव प्रचार कमेटी के समक्ष बनने वाली अन्य उप समितियों का एलान शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह कर सकते हैं। गुरुवार को पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में ग्यारह उपसमितियां बनाने पर सहमति बन गई थी। आज सबकी नजर इस पर है कि अरूण जेटली और सुषमा स्वराज को बड़ी जिम्मेदारी मिलती है या नहीं।
कल जिन समितियों को बनाने के लिए बोर्ड में सहमति बनी उनमें चुनावी रैलियों, जनसभाओं, घोषणा पत्र तैयार करने, प्रचार सामग्री बनाने, विज्ञापन एवं मीडिया प्रबंधन से संबंधित समितियां शामिल हैं। पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद नरेंद्र मोदी ने कल ही लालकृष्ण आडवाणी से उनके घर जाकर भी मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।
चुनाव के मद्देनजर मोदी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं समेत पार्टी महासचिवों को भी बड़ी जिम्मेदारियां देना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को क्षेत्रवार जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल हुई बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को दिल्ली और राजस्थान का प्रभारी बनाने की बात भी उठी थी, लेकिन इस पर गडकरी ने अपनी असहमति जताई है। गौरतलब है कि दिल्ली और राजस्थान में इसी वर्ष चुनाव होने हैं और दोनों ही जगहों पर कांग्रेस की सरकार है।