दिल्ली मेट्रो रेल में डर्टी पिक्चर बनाकर पोर्न साइट्स पर डालने के मामले में बवंडर शुरू हो गया है।
नई ट्रेन में कैमरे लगाने और उसकी फुटेज सुरक्षा की दृष्टि से संरक्षित रखने की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन की है।
ऐसे में सीसीटीवी फुटेज से एमएमएस बनाकर पोर्न साइट पर डाले जाने की सूचना पर डीएमआरसी ने मेट्रो की मुख्य सुरक्षा आयुक्त व अन्य अधिकारियों से जांच के आदेश दिए हैं।
इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच को भी शिकायत दी गई है।
डीएमआरसी प्रवक्ता का कहना है कि दिल्ली मेट्रो रेल में ऐसी घटना कोई पहले सामने नहीं आई है। फिर 250 क्लिप की आशंका न के बराबर है। फिर भी मेट्रो प्रबंधन ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं।
क्लिप एकत्रित करके उसकी जांच की जाएगी कि किस ट्रेन व किस कॉरिडोर की फुटेज से यह बनाई गई है। जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डीएमआरसी टाइम टेबल के अनुसार द्वारका से वैशाली के लिए पहली ट्रेन सुबह 4 बजकर 42 मिनट और दिल्ली विश्वविद्यालय से गुड़गांव के लिए सुबह 5 बजे ट्रेन ट्रैक पर दौड़नी शुरू हो जाती है।
मुंडका से कीर्ति नगर के लिए ट्रेन 5 बजकर 10 मिनट पर है। मुंडका से इंद्रलोक के लिए 5 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन है।
वहीं हुडा सिटी सेंटर से जहांगीरपुरी की अंतिम ट्रेन रात करीब एक बजे तक ट्रैक पर होती है। जबकि सामान्य यात्रियों को टाइमिंग सुबह 6 बजे से रात 11 बजे का पता है।
यही वजह है कि इस दौरान ट्रेन में बहुत कम यात्री होते हैं। खाली ट्रेन में ऐसी अश्लील हरकतें हो सकती है।
डीएमआरसी को सबसे कम यात्री वाले कॉरिडोर इंद्रलोक-मुंडका लाइन पर विशेष ध्यान देने की जरूरी मेट्रो यात्री बता रहे हैं।