आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग आदि के आरोपों में घिरे मायावती सरकार के तीन मंत्रियों नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बाबू सिंह कुशवाहा और रंगनाथ मिश्र के खिलाफ राज्य सरकार ने सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) को कार्रवाई करने की अनुमति दे दी है।
विजिलेंस ने अप्रैल माह में पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र के खिलाफ चल रही जांच में आरोप सही पाते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल करने की और पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने की राज्य सरकार से अनुमति मांगी थी।
सरकार ने विजिलेंस को पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13 (1) ई व 13 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने की अनुमति दी है।
सरकार ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा द्वारा की गई जांच के आधार पर विजिलेंस को खुली जांच करने के आदेश दिए थे। विजिलेंस जांच में उनकी आय के मुकाबले व्यय ज्यादा निकला था।