एनसीआरनोएडा

मामी से एकतरफा प्यार में भांजे ने कर दी वारदात

ग्रेटर नोएडा के गामा-वन सेक्टर के सी ब्लॉक में इंजीनियर की पत्नी नेहा त्यागी की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके भांजे आकाश ने थी। पुलिस ने रविवार रात हत्या के आरोप में उसे मोरना से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी मामी से इकतरफा प्यार करता था। वारदात वाले दिन उसने मामी के समक्ष दोस्ती का प्रस्ताव रखा था, जिसे नेहा ने ठुकरा दिया था। पुलिस आकाश के साथी की तलाश कर रही है।

एसएसपी डॉ. प्रितिंदर सिंह ने बताया कि मूल रूप से मुज्जफरनगर निवासी पंकज त्यागी गामा-वन के सी-150 में पत्नी नेहा, बच्चे और साले के साथ रहते थे। हर रोज की तरह 24 जुलाई को जीजा-साले काम पर गए थे।

इंजीनियर का भांजा आकाश त्यागी उर्फ गोलू मूल रूप से मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के बिजौली का रहने वाला है और इन दिनों नोएडा के ममूरा गांव में रहता है। वह नोएडा की मदरसन कंपनी में काम करता है।

वारदात वाले दिन आकाश ने फोन कर अपने मामा की लोकेशन जानी। इंजीनियर ने कंपनी में होने की बात कही। इसके बाद आकाश अपने गांव के दोस्त राहुल शर्मा के साथ दोपहर करीब 12 बजे गामा-वन स्थित पंकज के घर पहुंचा।

दोस्त को घर के बाहर छोड़कर वह अंदर गया। उसने नेहा से अभद्रता की। आरोपी ने बताया कि नेहा ने उसे तमाचा और बेलन से मारा। नेहा ने घटना के बारे में उसके मामा को भी बताने की धमकी दी। आकाश को बेइज्जती का डर था।

उसने नेहा की हत्या के लिए राहुल को अपने साथ मिला लिया। दोनों ऑटो से सूरजपुर पहुंचे और एक दुकान से पुराने चाकू खरीद लिए। इसके बाद दोनों ऑटो से वापस इंजीनियर के घर पहुंचे और एक से पौने दो बजे के बीच उन्होंने नेहा की हत्या कर दी।

इसके बाद उन्होंने खून से लथपथ अपने कपड़े उतारे और नेहा के पति के कपड़े पहन लिए। आरोपी अपने कपड़ों को एक पॉलीथिन में डालकर ले गए। वारदात के बाद रात में आरोपी अपने मामा के घर उन्हें सांत्वना देने भी पहुंचा था।

इसके अलावा पोस्टमार्टम हाउस में कई बार फोन कर तसल्ली दी थी। जांच के दौरान पुलिस को बाथरूम से बस के दो टिकट मिले थे। टिकटों की मदद से और मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पुलिस आकाश तक पहुंच गई। पुलिस ने उसके कमरे से इंजीनियर पंकज के कपड़ों को बरामद कर लिया है।

चेहरे पर पछतावे का भाव नहीं �
जब आरोपी को मीडिया के समक्ष पेश किया गया तो उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था। नेहा के हंसमुख मिजाज को आरोपी ने गलत समझ लिया था।

छुट्टी के दिन वह अक्सर मामा-मामी के पास आ जाता था और उन्हीं के साथ फिल्म आदि देखने भी जाता था।

हत्याकांड को दिया गया लूट का रूप
दोनों आरोपियों ने नेहा की हत्या के बाद खून सने हाथ धोए और फिर घर में सामान बिखेर दिया, ताकि पुलिस को लगे कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने नेहा की हत्या कर दी।

चौंक गया जब पुलिस ने पकड़ा
जब पुलिस ने आकाश को पकड़ा तो वह चौंक गया। उसने तुरंत पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि हत्या उसने की है। जब पुलिस ने उसे टिकट की बात बताई तो वह चुप हो गया।

पुलिस की मानें तो आकाश ने योजना के तहत ही अपनी मामी की हत्या की थी। हत्या से पहले उसने बिहार की एक आईडी पर मोबाइल नंबर लिया था। जिसे वह यूज कर रहा था। वह नंबर ज्यादा लोगों के पास नहीं था।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button