पिछले दिनों स्पॉट फिक्सिंग में पति राज कुंद्रा का नाम आने के बाद से शिल्पा शेट्टी बहुत टेंशन में चल रही हैं। आए दिन मीडिया में आने वाली सुर्खियों से परेशान शिल्पा ने फिलहाल अपना डेरा इंग्लैंड में जमा लिया है।
वह पति और बेटे के साथ मुंबई से निकल गई हैं। हालांकि शिल्पा और उनके नजदीकी मित्रों का कहना है कि वह कुंद्रा के साथ वहां छट्टियां मनाने के लिए गई हैं, लेकिन सच यह है कि वहां उनके पति का कारोबार भी है।
सूत्रों का कहना है कि शिल्पा आईपीएल सट्टेबाजी में पति से हुई पूछताछ के बाद लोगों के जवाब देते-देते थक गई थीं। ऐसे में जैसे ही पुलिस से थोड़ी राहत उनके परिवार को मिली, वह इंग्लैंड निकल गईं।
उल्लेखनीय है कि शिल्पा ट्विटर पर लगातार सक्रिय रहती हैं, लेकिन वहां भी होने वाली टिप्पणियों ने उन्हें ब्रेक लेने को मजबूर कर दिया। 22 जून के बाद से वह ट्विटर पर भी नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में अगर वह सिर्फ छुट्टियां मनाने की बात भी कर रही हैं तो कोई कैसे विश्वास करेगा?