दिल्ली की सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाले राउडी बाइकर्स पर लगाम लगाने के लिए अब दिल्ली पुलिस ने और सख्त एक्शन लेने का मन बना लिया है। ऐसे मामलों में अब न सिर्फ गाड़ी चलाने और उस पर सवार शख्स के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया जाएगा, बल्कि गाड़ी के मालिक को भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस ऐसी धाराओं के तहत केस दर्ज करेगी, जिनमें जुर्माना नहीं, बल्कि सिर्फ जेल की सजा का प्रावधान है। अगर स्टंटबाजों के पास से हथियार बरामद होते हैं या वे नशे की हालत में मिलते हैं या फिर कोई नाबालिग गाड़ी चलाता या स्टंटबाजी करता पकड़ा जाता है, तो ऐसे मामलों में गाड़ी के ओनर के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा। आमतौर पर ऐसी स्थिति में बच्चों के पिता ही गाड़ी के मालिक होते हैं।
अडिशनल कमिश्नर (ट्रैफिक) अनिल शुक्ला के मुताबिक, आईपीसी की धारा 186 के तहत बिना पूर्व इजाजत के किसी जगह पर गाड़ी से रेस लगाना कानूनन प्रतिबंधित है। अगर कोई इस नियम को तोड़ता है, तो उसे एक से लेकर 6 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है। इसमें जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है। दिल्ली के कई इलाकों, खासकर नई दिल्ली एरिया में आए दिन बाइकर्स की स्टंटबाजी और हुड़दंगबाजी को देखते हुए अब दिल्ली पुलिस ने तय किया है कि ऐसे बाइकर्स के खिलाफ इसी सेक्शन के तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उनकी गाड़ी जब्त की जाएगी। अगर बाइकर्स पुलिस के काम में रुकावट डालते हैं, तो आईपीसी की धारा 353 के तहत सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने का मामला भी उनके खिलाफ दर्ज किया जाएगा।
अगर कोई नाबालिग बाइक पर स्टंटबाजी या हुड़दंग करते हुए पकड़ा जाता है, तो ऐसे मामलों में गाड़ी के रजिस्टर्ड ओनर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। साथ ही अगर बाइक चला रहे या उस पर सवार शख्स के पास कोई हथियार बरामद होता है या वो नशे की हालत में पाया जाता है, तो अपनी गाड़ी को अवैध तरीके से इस्तेमाल करने की इजाजत देने के आरोप में गाड़ी के ओनर के खिलाफ भी केस दर्ज होगा। बाइकर्स की हुड़दंगबाजी पर लगाम कसने के लिए डिस्ट्रिक्ट पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और लोकल पुलिस की टीमें तमाम इलाकों में पिकेट लगाकर जॉइंट चेकिंग अभियान चलाएंगी और बाइक सवारों की सख्ती से चेकिंग करेंगी। ड्रंकन ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, विदाउट हेलमेट, डेंजरस ड्राइविंग जैसे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी और नियम तोड़ रहे बाइक सवारों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने पैरंट्स से भी अपील की है कि वो अपने बच्चों को स्टंटबाजी करने से रोकें और इसके लिए उन्हें अपनी गाड़ी न दें।