पटना।। सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त मिलने वाला मिड-डे मील बिहार के सारण जिले में मंगलवार को जहर साबित हुआ। मिड-डे मील के खाने से 20 बच्चों की मौत हो गई है। 60अन्य बच्चे बीमार हैं, जिनमें से कुछ का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि 30 से 35 बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर है और इन सबको पटना मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच का आदेश और मृत बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की है।
घटना मशरक ब्लॉक के जजौली पंचायत स्थित प्राइमरी स्कूल की है। जानकारी के अनुसार, स्कूल में खाना खाने के कुछ देर बाद से कई बच्चे उल्टी करने लगे। जब बच्चों की स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। यहां दो बच्चों की मौत और अन्य की हालत बिगड़ती देख सभी को छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित बच्चों में जो लक्षण दिख रहे हैं, उससे लगता है कि कीटनाशक मिले भोजन से बच्चों की मौत हुई है।
बिहार के मानव संसाधन मंत्री पी.के. शाही ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद 20 बच्चों के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि खाने में कोई जहरीला पदार्थ था, लेकिन खाने में वो कैसे मिला इसकी जांच चल रही है। डीएम अभिजीत सिन्हा ने बताया कि पकाए गए भोजन को सीज कर लिया गया है। इसकी जांच के लिए पटना से टीम भेजी गई है।