बड़ी खबरः UPPCS के इंटरव्यू पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू पर रोक लगा दी है। ये इंटरव्यू 26 जुलाई से आरंभ हो रहे थे।
उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में लागू आरक्षण के नियमों पर फैसला सुरक्षित रखते हुए ये निर्णय सुनाया। इंटरव्यू पर 10 दिनों के लिए रोक लगी है।
लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लागू आरक्षण के नए नियमों के विरोध में प्रदेश में छात्र आंदोलन कर रहे हैं। 15 जुलाई को इलाहबाद में आरक्षण के विरोध में हो रहे आंदोलन पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।