मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बड़े भाई की तरह बताते हुए उनकी रथ यात्रा में मोदी के पोस्टर नहीं होने संबंधी हालिया विवाद को फिजूल करार दिया है।
चौहान ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने काफी अच्छा कार्य किया है। उन्होंने देश के सामने विकास की एक बेहतर तस्वीर पेश की है। मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। मैं यह पहले भी कहा हूं और फिर कह रहा हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के पुरोधा लाल कृष्ण आडवाणी हमारे राष्ट्रीय नेता हैं।
विवाद पर उन्होंने कहा कि वास्तविकता क्या है यह मोदी और मैं अच्छी तरह जानते हैं। इस तरह के मामले से किसी तरह का अलगाव पैदा नहीं होगा।
विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश भर के लिए निकली चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में मोदी के पोस्टर गायब होने से मीडिया में इन दोनों नेताओं के बीच अलगाव की अफवाह थी।
चौहान ने कहा कि मोदी के पोस्टर गायब होने के पीछे किसी तरह की रणनीति कार्य नहीं कर रही थी। रथ यात्रा को प्रदेश के गांव गांव से गुजरना है। सो उसमें जिला, राज्य और राष्ट्रीय नेताओं के पोस्टर होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह भी जरूरी नहीं कि राष्ट्रीय नेता हर कार्यक्रम में भाग लें। यात्रा सुबह से रात तक चल रही है। ऐसे में हम यात्रा में राष्ट्रीय नेताओं को बुलाए यह संभव नहीं।
चौहान ने कहा कि एक छोटे से गांव के लिए मैं ही काफी हूं। जब बड़े नेताओं की जरूरत होगी तो उनको भी बुलाया जाएगा।
आगामी 25 सितंबर को भोपाल में होने वाली पार्टी की रैली में मोदी की उपस्थिति पर चौहान ने कहा कि पार्टी का पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व रैली में रहेगा। हम छोटी से चीज के लिए उनको कष्ट नहीं देंगे। मध्य प्रदेश में स्थिति संभालने के लिए हम ही काफी हैं।