‘पहले कांग्रेस तो घोषित करे पीएम पद का उम्मीदवार’

rajnath-singh-50ffee7f95fb6_lभाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा है कि हल्ला मचाने से पहले वो प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करे।

न्यूयॉर्क में इंडिया-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस क्या प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से डर रही है?’

राजनाथ ने कहा, ‘क्या हमें कोई परेशानी थी जब 2009 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने लालकृष्‍ण आडवाणी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था? क्या 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को उम्मीदवार तय करने में कोई परेशानी हुई थी? सच तो यह है कि कांग्रेस अब घोटालों और असफलताओं से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश में जुटी है।’

राजनाथ ने साफ किया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम पद का उम्मीदवार तय करने में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाएगी।

हाल ही में राजनाथ ने संकेत दिया था कि यदि भाजपा को बहुमत मिलता है तो नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने इशारा किया कि कांग्रेस में ही पीएम पद प्रत्याशी को लेकर मतभेद हैं।

मसलन कांग्रेस में पीएम उम्मीदवार के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम सहित कई अन्य उम्मीदवार हैं। इसके बावजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता भ्रम में हैं कि यदि पार्टी सत्ता में लौटती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा।

राजनाथ ने यूपीए सरकार की आर्थिक नीतियों की भी जमकर आलोचना की। राजनाथ ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से ही डॉलर के मुकाबले रुपए की सेहत कमजोर होती जा रही है। विदेशी व्यापार असंतुलन बढ़ रहा है।