पटना: एसी वायर में आग लगने के बाद अस्पताल में मची अफरा-तफरी
पटना। बिहार की राजधानी के पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के बच्चा वार्ड में एयरकंडीशन के तार में लगी आग के बाद धुंआ फैलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। यहां पर मिड डे मील खाने से बीमार हुए बच्चों का भी इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद वहां मौजूद मरीज और परिजन इस कदर घबरा गए कि वह वहां से निकलकर अस्पताल से बाहर आ गए। अस्पताल के अधीक्षक अमरकांत झा के मुताबिक लाइट फ्लक्चवेशन की वजह से वार्ड में लगे एयरकंडीशन के वायर में आग लग गई और वहां पर धुंआ उन्होंने साफ किया कि अस्पताल में किसी तरह की कोई गैस लीक नहीं हुई है।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए और एहतियात बरतनी चाहिए जिससे आगे इस तरह की घटना दोबारा न हो सके।
घटना के बाद आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में लोगों से न घबराने की अपील की है। एहतियात के तौर पर बच्चा वार्ड पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राज्य में मिड डे मील खाने के बाद 23 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस लिहाज से भी परिजन काफी डरे हुए हैं। प्रशासन की ओर से आला अधिकारी मिड डे मील में कीटनाशक मिला होने का शक जता चुके हैं। भाजपा ने इन सभी मामलों में राज्य सरकार की उदासीनता को दोषी ठहराया है।