नोएडा-ई-स्टैंपिंग सेवा का शुभारंभ
नोएडा। हाइटेक सिटी का रजिट्ररी कार्यालय शनिवार से और हाइटेक हो गया है। अब यहा पर रजिस्ट्री कराने वाले लोग ई-स्टैंपिंग सेवा के तहत रजिस्ट्ररी करा सकते है। नोएडा के साथ ही प्रदेश के और सात जनपदों में शनिवार से ई-स्टैंपिंग सेवा की शुरुआत हो गई है। इसकी जिम्मेदारी स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नामक एजेंसी को दी गई है। स्टांप एवं निबंधन विभाग आधुनीकीकरण की दिशा में अपनी सफलता मान रहा है। नोएडा में जिलाधिकारी ने पफीता काटकर ई-स्टैंपिंग सेवा की शुरुआत की। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि अब बिना किसी परेशानी के ई-स्टैंपिंग द्वारा लोग स्टांप खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले दस रुपए से कम का स्टांप भी स्टांप खरीदा जा सकता है। हालांकि दस हजार से कम का स्टांप यहां से नहीं मिलेगा। अगर आपको दस हजार से अधिक कितने का भी यहां से स्टांप मिल जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि ई-स्टैंपिंग सेवा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए कार्यालय के बाहर व अन्य स्थानों पर भी होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। जिससे इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी हो सके। डीएम ने बताया कि ई-स्टांप में एक यूआईएन होगा है। जो स्टांप प्रमाण पत्रा में अकिंत होगा। इस बाबत निबंधन विभाग के एआईजी एसके सिंह ने बताया कि सेक्टर-33 स्थित निबंधन विभाग, सेक्टर-18 स्थित स्टाक होल्डिंग कार्पाेरेषन आपफ इंडिया के कार्यालय और बैंक आफ बड़ौदा से ई स्टांप खरीदा जा सकता है। आगामी एक सप्ताह तक करीब दस अन्य बैंकों में भी यह सुविध शुरू हो जाएगी। जिससे शहरवासियों को परेशानी नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि स्टांप विक्रेताओं व ई-स्टांपिंग दोनों जरिए से स्टांप खरीदे जा सकते हैं। ई-स्टांपिंग में एक ही स्टांप पेपर मिलेगा ज्यादा कागजों का भार नहीं होगा। स्टांप विक्रेता से खरीदे गए स्टांप कई पेपर होते हैं। अब लोगों को जो पसंद है वह ऑप्शन चुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार नोएडा के अलावा गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर, बनारस, इलाहाबाद, आगरा व लखनऊ में ई-स्टैंपिंग योजना की शुरुआत हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ई-स्टांपिंग सुविधा शुरू होने से फर्जीवाड़ा होने की संभावना कम होगी। ज्ञात हो कि शनिवार जिलाधिकारी द्वारा ई-स्टैंपिंग योजना का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले ई-स्टैंपिंग के तहत सोहन सिंह ने एक लाख आठ हजार रुपए का स्टांप खरीदा। जिलाधिकारी ने ई-स्टैंपिंग के तहत स्टांप खरीदने वाले पहले व्यक्ति को अपने हाथों से स्टांप दिया । वहीं मुकेश चर्तुवेदी ने दो लाख 77 हजार 150 रुपए का स्टांप खरीदा। एजेंसी की टीम ने जिलाधिकारी को ई-स्टैंपिंग के माध्यम से स्टांप निकालकर दिखाया। उन्होंने आगामी सुविधाएं दिए जाने के बारे में भी उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर निबंधन विभाग के एआइजी स्टांप एसके सिंह, एआइजी द्वितीय सचिदानन्द राय सहित जनपद के सब रजिस्ट्रार उपस्थित रहे।