दिल्ली मेट्रो में जोड़ों को प्यार की पींगें बढ़ाते हुए आपने भी कई बार देखा होगा। लेकिन यह मामला अब कुछ ज्यादा गंभीर हो चला है।
एचटी की खबर के मुताबिक मेट्रो के भीतर मोहब्बत में डूबे युगलों के कई अंतरंग फुटेज अब इंटरनेशनल पॉर्न साइट पर पहुंच गए हैं।
सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि करीब-करीब खाली ट्रेन में बनी 250 वीडियो क्लिप लीक हो गई हैं। इनकी अवधि दो से आठ मिनट के बीच है।
इनमें से ज्यादातर क्लिप 2011 के बाद अपलोड की गई हैं। अगर यह मामला सच है, तो सेंट्रल कंट्रोल रूम से इतने बड़े पैमाने पर लीकेज होना डीएमआरसी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।
इस बारे में डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल से संपर्क करने की कोशिश की गई है, लेकिन उन्होंने बात नहीं की।
डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जिम्मेदारी सीआईएसएफ की बनती है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज पर निगरानी वही करता है।
लेकिन सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल राजीव ने इन आरोपों से इंकार किया। उन्होंने कहा, ‘हम केवल मॉनिटरिंग का काम करते हैं। डीएमआरसी के पास उस डाटाबेस का कंट्रोल है, जहां सीसीटीवी फुटेज जाती है और इसलिए यह लीकेज उसके मोर्चे से हुआ होगा।’