नई दिल्ली।। देश की राजधानी में बिजली की सियासत एक बार फिर तेज हो सकती है। बिजली कंपनियों के फैसले के बाद अब जनता को बिजली का 5 फीसदी अधिक बिल चुकाना होगा। नई दर के हिसाब से उपभोक्ताओं को अब 0-200 यूनिट तक 3.90 रुपए/यूनिट, 201-400 यूनिट तक 5.80 रुपए/यूनिट के हिसाब से बिल भरना होगा।
401 से लेकर 800 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 6.80 रुपए/यूनिट की दर से कीमत चुकानी होगी, जबकि 800 यूनिट से अधिक बिजली खर्च होने पर 7 रुपए/यूनिट की दर से शुल्क देना होगा।
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के अध्यक्ष पी. डी. सुधाकर ने गुरुवार को ही इसके संकेत दे भी दिए थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (AAP) राजधानी में बिजली की कीमत में कटौती की मांग करती रही है, इसे देखते हुए इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि आगामी चुनाव को देखते हुए दिल्ली में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार कीमत में किसी भी तरह की वृद्धि की घोषणा फिलहाल टालना चाहेगी।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होना है। AAP और बीजेपी दोनों ने संकेत दिए हैं कि वे बिजली कीमत को चुनावी मुद्दा बनाएंगे।