त्रिकोणीय वनडे सीरीज के आखिरी और अहम लीग मुकाबले में टीम इंडिया मंगलवार को श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई।
बारिश के कारण बाधित मैच में टीम इंडिया ने 29 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नाबाद 48 और कप्तान विराट कोहली ने 31 रन बनाए।
बारिश के कारण डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत के खिलाफ श्रीलंका को 26 ओवर में 178 रनों का लक्ष्य मिला। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को 167 रन से पहले आउट करना था।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंकाई टीम को 24.4 ओवर में 96 रन पर ही ढेर कर दी। मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया त्रिकोणीय वनडे सीरीज के फाइनल में पहुंच गई।
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि इशांत शर्मा और रविंद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। शानदार प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
श्रीलंका की ओर से दिनेश चांदिमल ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।
भारत की शुरुआत खराब
इससे पहले बारिश के कारण मैच रोके जाने तक 29 ओवर में भारत के तीन विकेट 119 रन पर गिर चुके थे। उस समय रोहित शर्मा 48 और रैना चार रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत की शुरुआत खराब रही और ओपनर शिखर धवन मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन वह भी अपनी पारी को 31 रन से आगे नहीं बढ़ा सके। दिनेश कार्तिक भी मात्र 12 रन का योगदान कर चलते बने।
इससे पहले सुबह मौसम बिल्कुल साफ था और मैच निर्धारित समय पर शुरू हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा।