मुंबई: विदेश में डॉलर में मजबूती के बीच अमेरिकी मुद्रा की भारी मांग के बीच रुपया सोमवार को 61.21 के स्तर पर आ गया था जो अभी तक की न्यूनतम दर है। बाद में रुपया कुछ सुधरकर 61.07 पहुंच गया। वहीं, शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 60.23 पर बंद हुआ था।
आज से पहले 3 जुलाई को भी रुपया 60 के स्तर से नीचे आ गया। इससे पहले रुपया 26 जून को डॉलर के मुकाबले 60.76 के स्तर पर आ गया था।
जानकारों का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की वजह से डॉलर मजबूत होता जा रहा है।