नई दिल्ली।। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों को शनिवार दोपहर हुई झमाझम बारिश ने तर-बतर कर दिया। मॉनसून की इस बारिश से लोगों को उमस से राहत तो मिली, लेकिन जगह-जगह पानी भरने से परेशानी बढ़ गई। बारिश के कारण कई जगह सड़कों पर पानी भरने और जाम लगने की खबर है। बारिश ने ‘वर्ल्ड क्लास’ इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट की भी पोल खोलकर रख दी।
पानी भरा, जाम लगाः बारिश का मौसम वैसे सुबह से ही बना हुआ था, लेकिन बदरा दोपहर बाद बरसे। दिल्ली के अलावा नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी खूब बारिश हुई। दिल्ली में भारी बारिश का असर ट्रैफिक पर पड़ा। इससे मथुरा रोड, पुराना किला रोड, अकबर रोड, कनॉट प्लेस, आश्रम, धौला कुआं, करोल बाग, आजाद मार्केट, दिल्ली आईआईटी आदि इलाकों में जाम लग गया।
वहीं आईटीओ, मिंटो रोड, चिराग दिल्ली, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास के इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर पानी भरने से शाम को ट्रैफिक निकलने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि आज वीकेंड होने के कारण सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम रहेगा।