गृह मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। साथ ही हिंसा फैलाने की फिराक में सीमा पार के तकरीबन 300 आतंकी जम्मू-कश्मीर में सक्रिय हैं।
मंगलवार को सलाहकारी समिति की बैठक में मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर स्थित आतंकी समूह नियंत्रण रेखा के उस पार से लाए गए हथियार और विस्फोटकों की तस्करी कर रहे हैं और घुसपैठ के जरिये राज्य में हिंसा फैलाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
मंत्रालय के मुताबिक, ‘2011 में 247 के मुकाबले 2012 में 264 आतंकियों ने नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास किया।
यही नहीं 2011 में 52 के मुकाबले 2012 में 121 आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसने में सफल रहे थे।’ हालांकि मंत्रालय के अनुसार राज्य में इस समय 250 से 300 आतंकी सक्रिय हैं।