भारतीय सीमा पर बार-बार घुसपैठ करने की हरकतों से ड्रैगन बाज नहीं आ रहा है।
चीन ने एक बार फिर लेह के चुमार इलाके में 20 जुलाई को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन कर घुसपैठ करने की कोशिश की थी। हालांकि भारतीय सेना ने उनको एलएसी के उस पार खदेड़ दिया।
सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि, चीनी सैनिक उग्र तेवर अपनाते हुए एक छोटे पहाड़ पर चढ़ आए थे, जहां उनका सामना भारतीय सेना से हुआ।
भारतीय इलाके में सीमा से पांच किलोमीटर अंदर तिबल एरिया की ओर जा रहे चीनी सैनिकों ने इस पर अपना दावा जताया।
चीनी सैनिकों को सतर्क भारतीय सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने इस घुसपैठ पर कड़ी चेतावनी दी।
जिस पर चीनी सेनाओं ने कहा कि इस मामले में अगली कार्रवाई के लिए उन्हें अब पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) मुख्यालय के आदेश की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे तिबल इलाके में कुछ फोटोग्राफी करने आए हैं।
हालांकि, कुछ झड़प के बाद चुमार से वापस लौटाए गए चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों से कुछ खाना मांगा, जिस पर उन्हें जूस के कुछ कैन दिए गए।