उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के मंत्री आजम खां ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम ने कहा है कि जौहर युनिवर्सिटी बनाए जाने को लेकर कांग्रेस ने इसकी खिलाफत की थी।
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह नहीं चाहती कि मुसलमान मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें। कांग्रेस सिर्फ चाहती है कि वे फारसी और उर्दू पढ़ें। लेकिन उच्च शिक्षा में प्रगति न करें। आजम ने उत्तराखंड की आपदा में राहत कार्यों को लेकर भी कांग्रेस और केंद्र सरकार को जमकर कोसा।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की मदद के बदौलत वह जौहर युनिवर्सिटी बनाने में सफल रहे है। मंगलवार को दिल्ली में उर्दू प्रेस क्लब इंटरनेशनल ने उन्हें यूनिवर्सिटी बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
उन्होंने दावा किया कि अगली सरकार तीसरे मोर्चे की होगी और इसका नेतृत्व सपा करेगी।
उन्होंने कहा कि अवाम भाजपा और कांग्रेस से तंग आ गई है। अब तीसरे मोर्चे का वक्त है। उसे कोई नहीं रोक सकता।