कार निर्माता कंपनी निसान मोटर कंपनी ने अगले वर्ष की प्रथम तिमाही में भारतीय बाजार में डैटसन ब्रांड की छोटी कारों को पेश करने की घोषणा करते हुए इस ब्रांड की पहली कार डैटसन गो आज लॉन्च की।
निसान मोटर के प्रमुख एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कॉर्लस गोस्न ने इस मौके पर बताया कि डैटसन ब्रांड की इस हैचबैक कार में 1.2 लीटर का इंजन होगा और इसकी कीमत चार लाख रुपये से कम होगी।
उन्होंने बताया कि इस कार को अगले वर्ष के प्रारंभ में पेश करने की तैयारी चल रही है।
निसान मोटर वर्ष 2016 तक भारतीय बाजार में कारों के 10 नये माडल पेश करेगी। कंपनी की योजना भारतीय कार बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की है और अधिकारियों को विश्वास है कि डैटसन के बल पर वो ये आंकड़ा छू सकेंगे।
“वहीं निसान डैटसन के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट विन्सेंट कोबी का कहना है कि डैटसन की कामयाबी में भारतीय बाजार एक बड़ा रोल अदा करेगा। उन्होंने आगे कहा कि ऑटो मोबाइल क्षेत्र में भारतीय बाजार बहुत प्रतिस्पर्धा है। यहां काम चुनौती पूर्ण होगा।”
कंपनी भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया और रूस में एक साथ इस कार को पेश करेगी। डैटसन कारों का निर्माण निसान के भारतीय संयंत्र में होगा और इसमें स्थानीयकरण को बढावा दिया जायेगा।
डैटसन का लॉन्च होना मारुति और हुंडइ के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है क्योंकि छोटी कारों के बाजार में इन दोनों कंपनियों की दो तिहाई हिस्सेदारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लॉन्च के बाद छोटी कार बाजार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी।
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी पहली बार खरीदने वालों को ध्यान में रखते हुए इस कार का डिजाइन तैयार किया है जिसमें पूरा परिवार एक साथ आ जा सके।
उधर विश्लेषकों का कहना है कि डैटसन की कीमत मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की आल्टो 800 और हुंडई मोटर की ईओन के आसपास हो सकती है।