सियासी बिसात पर चुनावी तैयारियां जोर पकड़ रही हैं और जीत के दावों में भी दम फूंका जा रहा है। इस बीच एक सर्वे सामने आया है, जो नरेंद्र मोदी और भाजपा, दोनों की बाछें खिला सकता है।
द वीक के इस सर्वे में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए 197 सीट जीतेगा, जबकि यूपीए के हिस्से 184 सीटें आएंगी। इसके अलावा दूसरे राजनीतिक दलों को कुल 162 सीट पर जीत मिलेगी।
सर्वे के मुताबिक ताजपोशी समेत हर कदम पर विवाद देखने वाले गुजरात के नरेंद्र मोदी को 32 फीसदी लोगों ने बेस्ट प्रधानमंत्री करार दिया है।
15 फीसदी मतों के साथ दूसरी पसंद मनमोहन सिंह हैं, जबकि केवल 13 फीसदी लोगों का कहना है कि राहुल गांधी इस पद के लिए मुफीद रहेंगे।
मायावती, मुलायम भी दौड़ में
कहानी यहीं खत्म नहीं होती। 8 फीसदी लोग सोनिया गांधी को पीएम बनते देखना चाहते हैं। मायावती और लालकृष्ण आडवाणी को 5-5 फीसदी, मुलायम सिंह यादव को 4 फीसदी, नीतीश कुमार और ममता बनर्जी को 3-3 फीसदी लोगों ने शीर्ष पद के योग्य माना है।
इस सर्वेक्षण का सैम्पल साइज नहीं दिया गया है, लेकिन यह जरूर दावा है कि यूपीए का वोट शेयर 37.2 फीसदी से घटकर 31.7 फीसदी आ जाएगा और एनडीए 23.3 फीसदी से 26.7 फीसदी पर पहुंच जाएगा।
भाजपा में भी मोदी नंबर वन
भाजपा में प्रधानमंत्री पद का मजबूत दावेदार कौन होगा, इसके जवाब में 56 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को चुना है, जबकि लालकृष्ण आडवाणी को 15 फीसदी, सुषमा स्वराज को 10 फीसदी, राजनाथ सिंह को 4 फीसदी और नितिन गडकरी को 3 फीसदी लोगों ने इस पद के लिए सही माना है।
कांग्रेस की बात करें, तो 39 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी, 25 फीसदी लोगों ने मनमोहन सिंह और 18 फीसदी लोगों ने सोनिया गांधी के पक्ष में मत दिया है। 5 फीसदी ने पी चिदंबरम और 3 फीसदी ने ए के एंटनी के नाम पर रजामंदी दी है।