नई दिल्ली। टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि एन्ड्रॉएड प्लेटफॉर्म पर बने फोन बच्चों के लिए ठीक नहीं हैं। लिहाजा सरकार एंड्रॉएड पर बने फोन पर प्रतिबंध के पक्ष में है। एंड्रॉएड पर प्रतिबंध लगा तो सबसे ज्यादा नुकसान सैमसंग को होगा। वहीं एंड्रॉएड पर प्रतिबंध से माइक्रोमैक्स जैसी घरेलू कंपनियों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा।
वहीं टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने 31 जुलाई से पहले विलय और अधिग्रहण पर गाइडलाइंस जारी किए जाने की बात कही है। उधर सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए ट्राई से बेस प्राइस पर राय मांगी है। कपिल सिब्बल ने भरोसा जताया है कि ट्राई 90 दिनों के भीतर बेस प्राइस पर अपनी राय दे देगा।