उत्तराखंड के पुनर्निर्माण में सहयोग देगा मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को देहरादून में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भेंट कर वहां के पुनर्निर्माण में सहयोग प्रदान करने की इच्छा व्यक्त की जिसे श्री बहुगुणा ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
विजय बहुगुणा से मुलाकात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा किसी एक राज्य की नहीं पूरे राष्ट्र की आपदा है। इस देवभूमि के पुनर्निर्माण में सभी राज्यों को मिलजुल कर सहयोग करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि राहत बचाव पूरा होने के बाद उत्तराखण्ड पुनर्निर्माण का मिशन प्रारंभ होगा। मध्यप्रदेश सरकार भी उत्तराखण्ड शासन द्वारा बताये किसी एक ग्राम की पुनर्वसा की जिम्मेदारी लेने को तैयार है।
इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों के राहत और बचाव कार्य में सहयोग देने के लिये उत्तराखण्ड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
विजय बहुगुणा ने शिवराज सिंह चौहान को बताया कि मृतकों की सूची को अंतिम रूप देने के लिये राज्य सरकारों को अधिकृत किया जा रहा है।
राज्य सरकारों द्वारा जिन लोगों के नाम मृतकों की सूची में भेजे जायेंगे, उनको आपदा राहत राशि प्रदान की जायेगी और इसमें किसी भी किस्म का भेदभाव नहीं होगा।