गर्मियों की छुट्टी के दौरान उत्तरी रेलवे द्वारा शुरू की गई पांच विशेष ट्रेनों में से तीन ट्रेनें इस माह के अंत तक बंद हो जाएंगी। फिलहाल इनके समय के विस्तार की कोई योजना नहीं है। ट्रेनों में लंबी वेेटिंग के बाद कई लोगों की टिकटें आरक्षित होने के कारण रेल विभाग अंदाजा लगा रहा है कि यात्री कम हुए हैं। केदारनाथ में हुई प्राकृतिक आपदा का असर श्री अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ा है।
गुजरात, मुंबई इत्यादि जैसे शहरों से टिकटों का रद्दीकरण अधिक हो रहा है। बंद होने वाली ट्रेनों में दिल्ली जम्मू स्पेशल, इलाहाबाद एक्सप्रेस, विवेक एक्सप्रेस शामिल हैं। ये ट्रेनें सप्ताह में एक दिन चलती हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार जून महीने से दो महीने के लिए पांच ट्रेनें शुरू की गई थीं, जिसमें पिछले महीने कुछ नई ट्रेनों की भी घोषणा हुई।
जो कब शुरू होंगी। इसका समय नहीं बताया गया। इन नई ट्रेनों मेें दो ट्रेनेें कटड़ा से कालका और कटड़ा से दिल्ली तक शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस महीने तीन ट्रेनें बंद होने के साथ ही पांच नई ट्रेनों के परिचालन के समय की घोषणा कर दी जाएगी।
गर्मियों की छुट्टियां भी अधिकतर राज्यों मेें खत्म हो गई हैं। इसके कारण भीड़ मेें कमी आई है। कई लोगों ने केदारनाथ मेें हुई प्राकृतिक आपदा के बाद से ही कई महीने पहले बुक कराई टिकटें रद्द करना आरंभ कर दिया था। ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति कुछ दिनों में ही क्लीयर होने से लोगों को भी कुछ राहत मिली है।