अवाम भी चाहती है कि भाजपा सत्ता में आए: सुषमा

sushma-swaraj-50bac8aab7f40_lलोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं।

सुषमा ने कहा, ‘मिशन 2014, मिशन 2013 भी हो सकता है। अवाम भी चाहती है कि भाजपा सत्ता में आए।’

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक में सुषमा ने कहा, ‘हम लोगों का जन्म 1947 के बाद हुआ, इसलिए हमने आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार से मुक्ति के लिए अब लड़ने का वक्त आ गया है।’

सुषमा ने कहा, ‘देश की जनता बस इसका इंतजार कर रही है कि यूपीए सरकार कैसे अपनी असफलता से खुद गिर जाएगी। हर कोई जानता है कि यूपीए सरकार को अगला मौका नहीं मिलने वाला है।’

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि सरकार बच सकती है?’

सुषमा ने एक बार फिर कहा कि भाजपा ही कांग्रेस का विकल्प है। यदि भाजपा की अगुवाई में केंद्र में राजग की सरकार बनती है तो पार्टी महिलाओं के कल्याण के लिए कई कदम उठाएगी।