अब मसूरी पर भी मंडराया भूस्‍खलन का खतरा

company-garden-51d39e9a19882_lअतिवृष्टि के चलते पहाड़ी दरकने और जमीन खिसकने से कंपनी बाग पर खतरा मंडराने लगा है। लोगों का कहना है कि समय रहते इसका ट्रीटमेंट नहीं हुआ तो भविष्य में यह बडे़ हादसे का सबब बन सकता है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में दो साल पहले भारी बारिश के चलते कंपनी बाग के निचले हिस्से से गुजरने वाली पानी की पाइप लाइन टूट गई थी। उसके बाद से लगातार पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से यहां लगातार भूस्खलन हो रहा है।

पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाना जरूरी
कंपनी बाग वेलफेयर समिति ने क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया है। कहा कि भूस्खलन से कंपनी बाग और यहां के दुकानदारों को नुकसान हो सकता है। इसके लिए पहाड़ी का ट्रीटमेंट किया जाना जरूरी है।