अब एक महीने तक सिर्फ 123 रुपये में उठाएं 3जी का लाभ

19_07_2013-internetनई दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) अब अपने ग्र्राहकों को 2जी की कीमत पर 3जी सेवा देगी। अनिल अंबानी की कंपनी ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई सहित सभी 13 सर्किल में 3जी मोबाइल इंटरनेट की दर में आधी कटौती करने की घोषणा की है। यह कमी प्रीपेड, पोस्ट पेड, नए और पुराने सभी ग्र्राहकों के लिए की गई है।

नई दर के तहत 3जी ग्राहक 123 रुपये में एक जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी के 2जी ग्राहकों के लिए यही दर 125 रुपये है। इसी तरह दो जीबी के लिए 246 रुपये और चार जीबी डाटा के लिए 492 रुपये चुकाने होंगे। इसके बाद के डाटा के लिए प्रति 10 केबी तीन पैसे का भुगतान करना होगा। आरकॉम का दावा है कि यह दर उनकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से 35-45 फीसद कम है।

कंपनी के सीईओ (वायरलेस) गुरदीप सिंह ने बताया कि 3जी फोन रखने वाले एक चौथाई ग्राहक ही 3जी सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरों में कटौती के जरिये कंपनी की योजना ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की है। खासकर 40 फीसद स्मार्टफोन धारकों को आरकॉम अपनी ओर खींचना चाहती है।

इसके अलावा कंपनी ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के जरिये ऑपरेटर बदलने वाले ग्राहकों के लिए भी नई स्कीम पेश की है। इसके तहत पहले दो महीने तक 3जी सेवा में दो जीबी डाटा मुफ्त में मिलेगा। पिछले महीने ही एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज ने 3जी और 2जी की कीमतों में 90 फीसद तक की कमी की थी।