अब एक महीने तक सिर्फ 123 रुपये में उठाएं 3जी का लाभ
नई दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) अब अपने ग्र्राहकों को 2जी की कीमत पर 3जी सेवा देगी। अनिल अंबानी की कंपनी ने गुरुवार को दिल्ली-मुंबई सहित सभी 13 सर्किल में 3जी मोबाइल इंटरनेट की दर में आधी कटौती करने की घोषणा की है। यह कमी प्रीपेड, पोस्ट पेड, नए और पुराने सभी ग्र्राहकों के लिए की गई है।