सलमान खान जब-तब अभिनेत्रियों को हिंदी सिखाने के लिए चर्चा में आते रहे हैं। सबसे ज्यादा चर्चा कैटरीना कैफ को हिंदी सिखाने को लेकर हुई थी। इन दिनों सलमान एक नई मॉडल को हिंदी सिखा रहे हैं। चर्चा यह है कि इस ब्राजीलियन मॉडल से सलमान की करीबी बहुत बढ़ गयी है। �
सलमान खान इन दिनों एक विदेशी मॉडल ब्रूना अब्दुला को हिंदी सिखा रहे हैं। वह बकायदा ब्रूना को सुबह और शाम दो शिफ्टों में हिंदी बोलना और समझना सिखा रहे हैं।
सलमान खान और ब्रूना अब्दुला का नाम इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सुर्खियों में है।
सूत्रों की मानें तो ‘मेंटल’ फिल्म में ब्रूना का छोटा सा किरदार है। वैसे यह छोटा रोल भी उन्हें सलमान की मेहरबानी से ही मिला है। अब इस किरदार के लिए सलमान ब्रूना को तैयार भी कर रहे हैं।
हालांकि ब्रूना ने एक हिंदी टीचर उज्जवला रखी है लेकिन सलमान उन्हें ज्यादा सिखा रहे हैं। इसलिए वे सलमान के साथ इन दिनों ज्यादा नजर भी आती है। ब्रूना देसी ब्वॉयज फिल्म के गीत “सुबह होने न दे” में नजर आ चुकी हैं।