अखिलेश के काफिले पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े

akhilesh-yadav-51ce8277e9568_lउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले पर आंध्र प्रदेश में सिकंदराबाद के कांग्रेस सांसद अंजन कुमार के समर्थकों ने हमला बोल दिया। हालांकि रविवार को हुई इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक घटना एक होटल के बाहर हुई, जब कांग्रेस सांसद अंजन कुमार अखिलेश की कार में नहीं बैठ पाए तो उनके समर्थन भड़क गए और उन्होंने अखिलेश के काफिले में शामिल एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

चीफ गेस्ट बने अखिलेश
इधर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जातीय रैलियों पर भले रोक लगा दी हो लेकिन ऐसे आयोजनों का सिलसिला जारी है।

रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खुद हैदराबाद में यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत करने पहुंचे।

अखिलेश ने भरोसा जताया है कि सपा यूपी में किए गए कामों के बूते आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

कड़ी कार्रवाई के निर्देश
अखिल भारतीय यादव महासभा की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश ने दावा किया कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ घटनाएं घटी हैं, लेकिन उनकी सरकार ठोस कार्रवाई कर रही है। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने सफाई दी कि यादव महासभा की बैठक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। यहां उनके पास लोगों से मिलने का अवसर था।

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी को पिछड़े वर्ग की पार्टी करार दिया जाता है, लेकिन सपा सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को हर वर्ग का समर्थन और साथ मिला है।

मालूम हो कि हाईकोर्ट ने हाल ही में दिए अपने फैसले में जातीय रैलियों पर रोक लगा दी थी। अदालत ने इसे समाज को बांटने वाला कदम करार दिया था।