अकरम फिर करेंगे निकाह, गोरी मेम पर आया दिल

wasim-akram-506f259daed34_lपाकिस्तान के महान क्रिकेटर वसीम अकरम फिर निकाह पढ़ने जा रहे हैं लेकिन सुष्मिता सेन के साथ नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया की एक बाला के साथ।

पिछले कुछ सालों से अकेले रह रहे अकरम को एक नया जीवनसाथी मिल गया है। ऐसी खबर है कि पाक के पूर्व कप्तान अकरम ने आज सोमवार को मेलबर्न की पूर्व जन संपर्क सलाहकार शानिएरा थॉम्पसन के सामने बड़े ही आशिकाना अंदाज में विवाह करने का प्रस्ताव रखा।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार 47 साल के अकरम ने 30 साल की बाला शानिएरा को विवाह के लिए प्रपोज किया।

मीडिया में छपे शानिएरा के बयान के अनुसार, उन्होंने मुझसे मेरे सपने के बारे में पूछा, तो मैंने कहा कि मैं उन महिलाओं में नहीं हूं जिनके सपने बहुत बड़े होते हैं। मैं घर में या कहीं ऐसा जहां निजता हो रहना पसंद करूंगी। उन्हें यह बहुत अच्छा लगा। लांज रूम में उन्होंने घुटने पर बैठकर मेरे सामने प्रस्‍ताव रखा कि क्या वह मेरे साथ विवाह करना पसंद करेंगी।

लेना होगा शानिएरा के पिता का आशीर्वाद
शानिएरा जिसने पहले ही इस्लाम कबूल कर लिया है ने अकरम से पहले पिता से बात करने को कहा है।

अकरम भी शानिएरा के पिता का आशीर्वाद लेने पर राजी हो गए हैं। दोनों की मुलाक‌ात पहली बार 2011 में हुई है। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ती गई।

अक्टूबर 2009 में हार्ट अटैक के कारण पत्‍नी हुमा की मौत से अकरम काफी दुखी थे। इस दुख की घड़ी में शानिएरा ने ही उनका साथ दिया और मनोबल बढ़ाया।

दो बच्चों के पिता अकरम दूसरी शादी से बेहद खुश हैं। उनके अनुसार, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दूसरी शादी कर पाऊंगा, लेकिन मैं भाग्यशाली हूं और फिर से प्यार पाने पर खुश भी हूं। आपको जिंदगी जीने का दूसरा मौका मिलने जैसा है।