बसपा जिला अध्यक्ष रविंदर रवि समेत कई घरों पर बिजली विभाग का छापा पड़ा। बिजली उपकरण और कनेक्शन की जांच की गई।
इस दौरान कहीं डिमांड से अतिरिक्त उपभोग मिला तो कहीं मीटर घर के अंदर पाए गए।
बिजली विभाग अवैध रूप से चलायी जा रही बिजली के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। विभाग के एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम ने कई जगह छापामारी की।
बसपा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह रवि के घर भी अचानक पहुंच, बिजली की जांच की गई। कनेक्शन और उपकरण की जांच हुई। इस दौरान मीटर घर के अंदर होन के चलते, उसे बाहर लगाया गया।
मनोज कुमार ने बताया कि सतूने संग नई बस्ती में साजिद लाला के घर भी अतिरिक्त उपभोग मिला। यही हाल लल्लन खां के घर भी था।
एसडीओ ने बताया कि इन दोनों से अतिरिक्त उपभोग करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। आवास विकास के ही महेश के घर भी छापामारी की गई, जहां सब कुछ ठीक मिला।
एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिन घरों में अतिरिक्त लोड मिला है। उनका कनेक्शन में भी अतिरिक्त भार किया जाएगा साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा।