कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे में पीड़ितों से मुलाकात को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इसे कांग्रेस का भेदभाव माना जा रहा है।
कांग्रेस से पूछा जा रहा है जब उत्तराखंड में वीआईपी के उतरने की मनाही थी तो राहुल को कैसे उतरने दिया गया।
पिछले दो दिनों में उत्तराखंड में खराब मौसम और गृहमंत्री के लगाए प्रतिबंध के बाद भी राहुल ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
इससे पहले नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर गए थे लेकिन उनके हेलीकॉप्टर के नीचे उतरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
उत्तराखंड के दौरे पर जाने के बाद गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के अलावा किसी के हेलीकॉप्टर को वहां उतरने की इजाजत नहीं होगी।
अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या नियम राहुल गांधी के लिए नहीं है? हालांकि कांग्रेस सफाई दे रही है कि राहुल आम नागरिक हैं और उत्तराखंड में स्थितियां बदल गई हैं।
कांग्रेस की सफाई
इस सवाल पर मंगलवार को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि उत्तराखंड में अब हालात बदल गए हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने तो कहा है कि अब राहत और बचाव का काम पूरा हो चुका है।
वहीं, गुप्तकाशी पहुंचे राहुल गांधी ने पीड़ितों से बात की और कहा कि वो पहले कुछ दिन इसलिए नहीं आए क्योंकि उनके पहले आने पर लोगों को दिक्कत होती।