उत्तराखंडः गूगल के नक्शे से दिखेगी तबाही की तस्वीर
उत्तराखंड में बरपे कुदरत के कहर का आकलन करना अभी मुश्किल हैं। सैकड़ों इलाके ऐसे हैं, जहां तक अभी कोई नहीं पहुंच सका है। लेकिन गूगल का नक्शा इस दिशा में मदद कर सकता है।
सर्च इंजन कंपनी ने एक मैप ऐप्लिकेशन लॉन्च किया है, जो बाढ़ से प्रभावित इलाकों, बंद पड़ी सड़कों और राहत केंद्रों से जुड़ी जानकारी मुहैया कराएगा।
गूगल एपीएसी के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर जयंत मैसूर ने एक ब्लॉक पोस्ट में कहा है, ‘यह क्राइसिस मैप शुरुआती वर्जन है, जिसका लक्ष्य प्रभावित इलाकों, राहत केंद्रों और बंद सड़कों से जुड़ी जानकारी तुरंत पहुंचाना है।’
दो दिन पहले गूगल ने पर्सन फाइंडर नामक ऐप्लिकेशन पेश किया था, जो उत्तराखंड समेत देश के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लापता लोगों से जुड़ी जानकारी देगा। गूगल पर्सन फाइंडर एक वेब ऐप्लिकेशन है, जो लोगों को इस आपदा से प्रभावित अपने दोस्तों-रिश्तेदारों की स्थिति के बारे में पता चल सकता है।
अचानक आई तेज बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्तराखंड में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है, जबकि हजारों श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को अलग-अलग जगह से बचाने की कोशिश जारी है।