शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में आखिरकार बीएड, बीटीसी और विशिष्ट बीटीसी का प्रशिक्षण परीक्षाओं में शामिल होने वालों यानी अपीयरिंग कंडीडेट्स को शामिल होने का मौका दे दिया गया है।
इसके लिए बृहस्पतिवार से पुन: ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा और आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई तक होगी। मोअल्लिम वाले इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है।
शासनादेश के मुताबिक ऑनलाइन पंजीकरण 16 से 22 मई तक किया जा सकेगा। ई-चालान 17 से 23 मई तक जमा किए जा सकेंगे और आवेदन 27 मई तक जमा किए जा सकेंगे। टीईटी आवेदन के लिए पूर्व में निर्धारित शर्तें की रहेंगी।
अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 150 और अन्य के लिए 300 होगा। नि:शक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। टीईटी में 60 प्रतिशत अंक पाने वाला पास माना जाएगा।
अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित और भूतपूर्व सैनिक स्वयं तथा नि:शक्त को 55 प्रतिशत पर पास माना जाएगा।
गौरतलब है कि पूर्व में जारी शासनादेश में अपीयरिंग कंडीडेट्स को टीईटी के लिए पात्र नहीं माना गया था।
कुछ अपीयरिंग कंडीडेट्स ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, वहां उनके पक्ष में फैसला आया। इसके आधार पर संशोधित शासनादेश जारी कर दिया गया है।
आवेदन वेबसाइट यूपी बीएएसआईसीइडीयूबीओएआरडी डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध है।