होंडा कार्स इंडिया ने अपनी पसंदीदा हैचबैक कार ब्रीयो का नया वेरिएंट पेश किया है। कार के नए अवतार में कंपनी ने कुछ बदलाव के साथ इसे पहले से ज्यादा आरामदायक बनाया है।
ब्रीयो के नए वर्जन में मौजूदा कार से बेहतर सेफ्टी फीचर और ड्राइवर सीट की ऊंचाई को एडजस्ट करने का सिस्टम है। इसके साथ ही इसमें पीछे के कांच पर डिफॉगर लगा है।
नई ब्रीयो हैचबैक को छह वेरिएंट पेश किया गया हैं। विभिन्न वेरिएंट की कीमत 4.12 लाख रुपये से लेकर 6.13 लाख रुपये के बीच है।
कार में 4 सिलेंडर वाला 1.2 लीटर का आइ-वीटीईसी पेट्रोल इंजन है। ड्राइवर सीट एडजस्टर से आप सीट को अपनी सुविधा के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।
ब्रीयो के नए वेरिएंट की घोषणा करते हुए होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) जनेश्वर सेन ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में ब्रीयो ने होंडा के साथ 32,000 ग्राहकों को जोड़ा है।
सेन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नई ब्रीयो पहले से ज्यादा आरामदायक साबित होगी। नई ब्रीयो के साथ कंपनी 2 साल का मेंटीनेंस पैकेज मुफ्त दे रही है।