स्पॉट फिक्सिंग लाइव : श्रीसंत और चव्हाण ने कबूला जुर्म

17_05_2013-srisanthनई दिल्ली। आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग मामला सामने आने के बाद एक-एककर नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं। खिलाड़ियों को लड़कियों की सप्लाई की बात हो या फिर पुलिस-बुकी के बीच हुई डील हो, तमाम लोग इन खुलासों से हैरान हैं।

अब नए खुलासे के अनुसार दिल्ली पुलिस की एक ऑडियो रिकॉर्डिग में यह बात सामने आई कि मामला बिगड़ जाने के बाद चंडीला ने बुकी से बातचीत करते हुए कहा था कि क्या पिछले साल कोई दिक्कत हुई थी, जो इसबार परेशानी आ रही है? यह बातचीत इसओर साफ इशारा कर रहा है कि चंडीला पिछले सीजन में भी फिक्स थे।

वहीं, स्पॉट फिक्सिंग मामले की तेजी से जांच के लिए देशभर में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं। चेन्नई में पिछले कुछ घंटों से लगातार छापेमारी जारी है, जिसमें कुछ सटोरिए गिरफ्तार भी किए गए हैं।

श्रीसंत ने कबूला जूर्म। दोस्त जीजू जनार्दन पर लगाया फंसाने का आरोप।

सूत्रों के मुताबिक अंकित चौहान नें मानी गलती।

चेन्नई पुलिस ने छापेमारी के लिए सात टीम बनाई।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार पूछताछ के लिए स्पेशल जेल पहुंच गए हैं।

बुकी आफताब अक्सर लंदन जाता था। फिक्सिंग के तार लंदन से जुड़े हो सकते हैं।

पुलिस को 10-15 मैचों तक फिक्स होने का शक।