नई दिल्ली। आईपीएल 6 में स्पॉट फिक्सिंग मामला सामने आने के बाद एक-एककर नए खुलासे सामने आते जा रहे हैं। खिलाड़ियों को लड़कियों की सप्लाई की बात हो या फिर पुलिस-बुकी के बीच हुई डील हो, तमाम लोग इन खुलासों से हैरान हैं।
श्रीसंत ने कबूला जूर्म। दोस्त जीजू जनार्दन पर लगाया फंसाने का आरोप।
सूत्रों के मुताबिक अंकित चौहान नें मानी गलती।
चेन्नई पुलिस ने छापेमारी के लिए सात टीम बनाई।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार पूछताछ के लिए स्पेशल जेल पहुंच गए हैं।
बुकी आफताब अक्सर लंदन जाता था। फिक्सिंग के तार लंदन से जुड़े हो सकते हैं।
पुलिस को 10-15 मैचों तक फिक्स होने का शक।