main newsआईपीएल-6एनसीआरखेलगाजियाबाद

स्पॉट फिक्सिंगः बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के नाम भी जुड़ने लगे

मुंबई ।। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग विवाद से अब बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के नाम भी जुड़ते जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने उन बॉलिवुड सिलेब्रिटीज की एक लिस्ट तैयार की है जो इस मामले में गिरफ्तार किए गए बुकियों के जरिए सट्टा लगाते थे। पश्चिमी उपनगरों के उन पंटरों पर पुलिस की नजर है जो इन बॉलिवुड सिलेब्रिटीज का दांव स्वीकार करते थे। इतना ही नहीं पुलिस इस मामले में दो बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज की भूमिका पर भी गौर कर रही है। पुलिस सट्टेबाजी को अपनी जांच में शामिल नहीं करने वाली, लेकिन फिक्सिंग के मामले में जरूरत होने पर इन बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल, इन सिलेब्रिटीज के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन इतने संकेत दे दिए गए हैं कि कोई भी आसानी से इनके बारे में अंदाजा लगा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पुराने जमाने के एक लोकप्रिय हीरो का नाम इस सूची में काफी ऊपर है जो अब प्रड्यूसर बन गए हैं। इसके अलावा एक ऐसे हीरो का नाम भी इस सूची में है जिसकी अगली पीढ़ी टेलिविजन सीरियल बनाने में लगी है। इस लिस्ट में एक और प्रमुख नाम बॉलिवुड के एक विवादित हीरो के भाई का भी बताया जाता है जो खुद भी ऐक्टर है। यह पहला मौका नहीं है जब बॉलिवुड सिलेब्रिटीज का नाम सट्टेबाजी रैकेट से जुड़ा है। पिछले साल जब क्राइम ब्रांच ने देवेंद्र कोठारी और सोनू जालान उर्फ जूनियर कोलकाता नाम के बुकियों को गिरफ्तार किया था, तब भी कई सिलेब्रिटीज के नाम चर्चा में आए थे। पिछले साल पुलिस ने दुबई से सट्टा रैकेट संचालित करने वाले फरार बुकी सुनील अभिचंदानी उर्फ सुनील दुबई के पार्टनर प्रड्यूसर प्रकाश चांदनानी को गिरफ्तार भी किया था। पुलिस को शक था कि चांदनानी ने बेटिंग के पैसों से ही भ्रष्टाचार विरोधी फिल्म ‘गली-गली चोर है’ बनाई थी। बताया जाता है कि एक ऐक्शन हीरो भी पुलिस की निगाह में आया था। संदेह था कि उसने काफी बड़ी मात्रा में हवाला से पैसा दुबई भिजवाया था। लेकिन पुलिस सबूतों की कमी और अधिकार क्षेत्र की सीमा के चलते इस मामले की जांच आगे नहीं बढ़ा

दो बॉलिवुड ऐक्ट्रेसों पर भी नजर
सूत्रों के मुताबिक पुलिस इस मामले में दो बॉलिवुड ऐक्ट्रेसों की भूमिका पर भी विचार कर रही है। इनमें एक मराठी अभिनेत्री हैं जो हिंदी फिल्मों में भी सक्रिय हैं। इन खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि इनमें से एक ऐक्ट्रेस फिक्सिंग में फंसे एक क्रिकेटर से टेलिफोन पर हुई लंबी बातचीत की वजह से पुलिस की निगाह में है। एक अन्य अभिनेत्री उन तीन लड़कियों में थी जो छापे के वक्त श्रीशांत के साथ थीं। उस वक्त उसे जाने दिया गया, लेकिन अब पुलिस फिक्सिंग के इस खेल में उसकी संभावित भूमिका की पड़ताल कर रही है।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button